बीजेपी पार्षद के धरना प्रदर्शन ने पकड़ा तूल... पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर लगाए वादा खिलाफी के आरोप
बीजेपी पार्षद के धरना प्रदर्शन ने पकड़ा तूल... पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर लगाए वादा खिलाफी के आरोप
भाजपा पार्षद के धरना देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है... अब पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर अनुसूचित जाति वर्ग से वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाया है... दरअसल कथित तौर पर एक भूमिपूजन आयोजन की जानकारी ना देने के चलते मढ़िया विट्ठल नगर वार्ड के भाजपा पार्षद देवेंद्र अहिरवार ने धरना दिया था... इस पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जुलाई 2022 में अनुसुचित जाति वर्ग के माते मुखियों के सम्मान समारोह में वायदा किया था... कि नगर निगम सागर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का साथ दें...
और विकास का एजेंडा माते मुखिया बनाये... अनुसूचित जाति के माथे मुखिया बैठ कर तय करिए कि आपको विकास के कौन से काम किस तरह से कराने हैं... हमारी ओर से वे काम वैसे के वैसे स्वीकृत कर दिए जाएंगे... चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के माते मुखियों से किए गए वायदे को पूरा ना कर समूचे समाज के साथ वायदा खिलाफी कर अपमान कर रही है... जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि अनुसूचित जाति वर्ग के निर्वाचित पार्षद को अपने मान सम्मान और वार्ड के विकास को लेकर संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा के सामने धरना देना पड़ रहा है...
चौधरी ने यह भी अंदेशा जताया कि धरना देने का कारण कहीं देव जानकी रमन मंदिर ट्रस्ट मढ़िया विट्ठल नगर की भूमि को सांठ गांठ से खरीद बिक्री कर अवैध रूप से कॉलोनियां काटने व अन्य निर्माण कार्य के भुगतान आदि तो नही.. पूर्व मंत्री चौधरी ने मांग की हैं कि भाजपा पार्षद द्वारा धरना देने के पूरे प्रकरण के उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाये नहीं तो हम चुप बैठने वाले नही है..