Sagar- हूटर लगी स्कॉर्पियो ने बाईक चालक को उड़ाया, हो गई बड़ी अनहोनी | sagar tv news |
सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे एक शख्स की जान चली गई, सानौधा चंदोख सड़क पर हूटर बजाते हुए दौड़ रही सफ़ेद रंग की स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमे चंदौख निवासी बाइक चालाक हेम कुमार उर्फ पप्पू मिश्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,
वही स्कॉर्पियो मौके से आगे छापरी गांव की तरफ भाग गई, हादसे की सूचना पर चंदोख और सानौधा गांव के लोग मौके पर पहुंचे, उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी भेजी, जिस पर से डायल 100 और थाना पुलिस से एसआई बालाराम छारी, एएसआई ओमकार सिंह मौके पर पहुंचे, टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो की पहचान हो गई जिसका नंबर MP 15 MH 1111 है ,
जो छापरी के निवासी शिवराज सिंह ठाकुर के नाम पर दर्ज है, पुलिस ने मृतक व्यक्ति के पंचनामा के बाद डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सागर जिला अस्पताल भेजा गया है।