पुलिस ने निकाला मंत्री के भतीजे का जुलूस,आरोपियों की महाजन के पोते से हुई थी कहासुनी sagar tv news
पूर्व लोकसभा स्पीकर और बीजेपी की कद्दावर नेत्री सुमित्रा महाजन के बढ़ते दवाब में या मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था के मद्देनजर, दोनों ही सूरतों में दर्जा प्राप्त मंत्री के आरोपी भतीजे का जुलूस निकाल कर इंदौर पुलिस ने शासन की नजरों में अपने नंबर बढवा लिए हैं. पुलिस ने सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़ करने और उनके पोते सिद्धार्थ महाजन से मारपीट करने वालों का मंगलवार को जुलूस निकाला.
मामले के मुख्य आरोपी दर्जा प्राप्त मंत्री प्रताप करोसिया के भतीजे सौरभ करोसिया और अन्य साथियों को पुलिस मिलिंद महाजन के नेमावर रोड पर मौजूद शोरूम पर ले गई. वहां उनसे उठक-बैठक लगवा कर माफी भी मंगवाई गई. इसके पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों का इनके गृह क्षेत्र राज मोहल्ला ले जाकर जुलूस निकाला. मामले का एक आरोपी अब भी फरार है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी की तबीयत ठीक नहीं होने से वह अस्पताल में भर्ती है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा नेता और ताई समर्थक सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिले थे. आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए उनका जुलूस निकालने की मांग की थी. इस मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी पुलिस कमिश्नर से बात की थी. गौर करें कि नेमावर रोड पर ताई के बेटे मिलिंद महाजन का मिड्रवेस ऑटोमोबाइल शोरुम है.
यहां पर सर्विस सेंटर भी है. यहां पर बीजेपी नेता प्रताप करोसिया के भतीजे सौरभ करोसिया ने अपनी गाड़ी सर्विस के लिए दी थी. शुक्रवार शाम को इसे लेने के लिए आया. लेकिन मैनेजर भूषण दीक्षित से बिना राशि दिए ही गाड़ी ले जाने की जिद करने लगा. मैनेजर ने रोका तो गालियां देने के साथ साथ उसे जमकर पीटा और पत्थर उठाकर शोरूम में बने चैंबर पर दे मारे, कुर्सियां फेंक दी.
पोते सिदार्थ महाजन के साथ भी हाथापाई की गई. इसके बाद सभी गाड़ी लेकर निकलने लगे. गार्ड गणेश दुबे ने रोकने की कोशिश की तो उस पर गाड़ी चढ़ाने लगे. मैनेजर एफआईआर के लिए पहुंचे तो टीआई नीरज मेढा ने टालमटोल की. बात उच्च स्तर पर पहुंची तब जाकर सौरभ पर केस दर्ज किया गया.