Sagar - बीजेपी पार्षद की महापौर को खुली चुनौती, महापौर पति और भतीजे पर कार्रवाई की मांग
Sagar - बीजेपी पार्षद की महापौर को खुली चुनौती, महापौर पति और भतीजे पर कार्रवाई की मांग
सागर नगर निगम में भाजपा पार्टी के अंदर गुटबाजी और अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. बड़े नेताओं से लेकर पार्षदों तक सब के सब गुटों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. अब विट्ठल नगर वार्ड से भाजपा के पार्षद देवेंद्र अहिरवार और वार्ड वासियों ने सोमवार रात 8 बजे इकट्ठा होकर कैंट थाना थाना प्रभारी ज्ञापन सौंपा, उन्होंने नगर निगम की भाजपा से महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी उनके भतीजे रिशांक तिवारी और ठेकेदार पीयूष जैन पर कार्यवाही की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर आठ दिन तक कार्रवाई नहीं की जाती तो भगवानगंज चौराहा पर फिर से चक्का जाम किया जाएगा.
पार्षद देवेंद्र अहिरवार का कहना है कि 7 दिसंबर को हमारे वार्ड विट्ठल नगर में श्मशान घाट का भूमि पूजन मुझे और मेरे वार्ड वासियों की सूचना दिए बगैर किया जा रहा था. मेने जब इस पर आपत्ति ली तो महापौर पति सुशील तिवारी उनके भतीजे रिशांक तिवारी और ठेकेदार पीयूष जैन ने मेरे साथ अभद्रता की जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. इस घटनाक्रम को लेकर भगवानगंज चौराहा पर उसी दिन चक्का जाम किया था, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था. लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद भी आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसको लेकर वार्ड की सर्व समाज ने बैठक कर ज्ञापन देने का निर्णय लिया है, वहीं अब अगर कार्रवाई नहीं की जाती तो 8 दिन बाद दोबारा चक्का जाम किया जाएगा.