Sagar-खुदाई में मिला लापता युवक, आरोपियों के घर तोड़ने की मांग, परिजन सड़को पर
Sagar-खुदाई में मिला लापता युवक, आरोपियों के घर तोड़ने की मांग, परिजन सड़को पर
सागर की मोती नगर थाना क्षेत्र में हुए सनसनी खेज मर्डर के मामले में परिजनों ने संजय ड्राइव तिराहे पर चक्का जाम लगा दिया डेड बॉडी को रखकर मृतक युवक के परिजनो और समाज के लोग बैठ गए थे यह सभी आर्थिक सहायता और आरोपियों के घर तोड़ने की मांग कर रहे थे पुलिस ने कुछ ही समय में इनको समझाया सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन माने और फिर घर जाकर अंतिम संस्कार की क्रियाएं पुरी की
दरअसल 7 दिसंबर को काकागंज का रहने वाला युवक अचानक लापता हो गया था जिसकी डेड बॉडी मंगलगिरी की पहाड़ी पर खुदाई में मिली है आरोपी के द्वारा साथ में बैठकर शराब पी थी फिर बात बिगड़ने पर उसे मार डाला बॉडी को दी कंपोज करने के लिए गड्ढा खोदा नमक डाला ऊपर से कई पत्थर रख और फरार हो गया था पुलिस ने अपनी जांच के दौरान संदिग्ध को पकड़ा जिसने इस गुनाह को कबूल करते हुए पुलिस को मौके पर लेकर पहुंचा था उसकी निशान देही पर पहाड़ी की खुदाई हुई जहां बॉडी बरामद की गई
इसी मामले में मृतक ऋषि अहिरवार के परिजनों ने जाम लगाया था ऋषि ऑटो चलाने का काम करता था हालांकि युवक के साथ यह घटना किस वजह से की गई अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है