Sagar -सुंदर बनाने के लिए निगमायुक्त की पहल,लोहिया पार्क को हरित आच्छादित बनाने के दिए निर्देश
Sagar -सुंदर बनाने के लिए निगमायुक्त की पहल,लोहिया पार्क को हरित आच्छादित बनाने के दिए निर्देश
सागर शहर को साफ-स्वच्छ और हरित आच्छादित सुंदर बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने लोहिया पार्क का निरीक्षण किया और वहां मौजूद नागरिकों से स्वच्छता संवाद किया। उन्होंने नागरिकों को शहर की स्वच्छता में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और कहा कि नागरिकों को अपने घरों में सफाई रखने के साथ ही घरों के आसपास सड़क नालियों आदि की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।
निगमायुक्त ने लोहिया पार्क को हरित आच्छादित सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और सुंदर पौधों व घास आदि से पार्क को आकर्षक बनाने हेतु इंजीनियर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शहर के विभिन्न स्थलों के निर्माणकार्यों, स्वच्छता कार्यों सहित सड़कों पर पैदल निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त साफ-स्वच्छ सागर की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए हर संभव पहल कर रहे हैं।
दरअसल शहर के विभिन्न स्थलों के निर्माणकार्यों, स्वच्छता कार्यों सहित सड़कों पर पैदल निरीक्षण करते हुये निगमायुक्त साफ-स्वच्छ सागर की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिये हर संभव पहल कर रहे हैं। उन्होंने सफाईमित्र, निगमकर्मी व अधिकारीयों को निर्देशित करते हुये कहा की शहर की स्वच्छता हेतु छोटे से छोटे पहलू पर भी बारीकी से ध्यान देते हुये सफाई में उत्कृष्ट कार्य करें अपने कार्य स्थल वार्ड के गली-मुहल्लों में नागरिकों से संवाद कर स्वच्छता में सक्रीय सहभागिता के लिये प्रेरित करें।
शहर के छोटे-छोटे कोने जो स्वच्छता की दृस्टि से ब्लैक स्पॉट और कचरा स्थल बने हों उन्हें चिन्हित कर साफ-स्वच्छ करें और नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करें की वे स्थल आगे से गंदे न हों हमेशा साफ-स्वच्छ बने रहें। उन्होंने शहर के जल स्रोतों को साफ-स्वच्छ रखने के निर्देश देते हुये धर्मश्री तिराहा के कुआँ का निरीक्षण किया और इसमें उगी अनावश्यक खरपतवार पेड़ पौधे आदि हटाकर साफ-सुंदर करने के निर्देश दिये।