प्रिय चोर,वापस ला दो चोरी किया पाइप और वॉल्व || SAGAR TV NEWS ||

 

 

आमतौर पर अपनों के हाल-चाल जानने के लिए चिट्ठी लिखी जाती है लेकिन इन दिनों मध्य प्रदेश के बैतूल में एक चिट्ठी बड़ी चर्चा में है और हो भी क्यों नहीं क्योंकि यह चिट्ठी अपनों के लिए नहीं लिखी बल्कि चोरों के लिए लिखी है । बैतूल के मलकापुर गांव की दीवारों पर चिपकी इस चिठ्ठी का का टाइटल है "एक पाती चोरों के नाम" ।दरअसल बैतूल के मलकापुर गांव के मोक्षधाम को सुंदर बनाने के लिए ग्रामीणों ने अपने जन्मदिन या परिजनों की याद में 70 पौधे रोपित किये थे । इन पौधों की सिंचाई करने के लिए ग्रामीणों ने आपस मे चंदा करके डेढ़ सौ फीट पाइप और वाल खरीदा था । इस पाइप और वाल को तीन दिन पहले अज्ञात चोर चुरा कर ले गए । जिससे पौधों में पानी देने की दिक्कत हो गई है । परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की है ,लेकिन इसके साथ ही इन ग्रामीणों ने चोरों को शर्मिंदा करने का एक बहुत ही अनोखा तरीका निकाला । तरीका है "एक पाती चोरों के नाम" इस पाती में ग्रामीणों ने बहुत ही मार्मिक शब्दो मे चोरों से अपील की है कि वो पाइप और वाल वापस रख जाए ।चिठ्ठी में लिखा है प्रिय चोर जरा आप सोचिए कि एक ना एक दिन आपको भी यहीं पर आना है। ऐसे में जो आपको लेकर यहां (मोक्षधाम) पर लेकर आएंगे तो क्या आप नहीं चाहोगे कि आपको लाने वाले बड़े-बड़े हरे-भरे पेड़-पौधों की छांव में बैठकर आपको पंच लकड़ी देने तक आराम से बैठ सकें? क्या आप यह चाहोगे कि जिन्होंने आपको कांधा देकर यहां तक लाया है वह धूप-गर्मी में परेशान होते हुए आपकी कपाल क्रिया होने का इंतजार करते रहे? जब आपके शरीर को यहां लाया जाएगा तो इन्हीं पेड़ों के नीचे आप के परिजन, मित्र, भाई, बंधु, धूप से बचेंगे और पेड़ लगाने वालों को धन्यवाद प्रेषित करेंगे। आप अंत समय में भी सुंदर मुक्तिधाम में मुक्ति पा सकोगे। कृपया चोरी कर अपनी अंतिम क्रिया की सुंदर हो रही व्यवस्था को बर्बाद ना करें। अगर यह नहीं भी हुआ तो क्या आप यह चाहोगे कि आपने जिन्हें मोक्षधाम तक पहुंचाया है तो क्रिया कर्म होने तक आप पेड़ों की छांव में बैठ सकें? क्या आपको मोक्षधाम का सौंदर्यीकरण पसंद नहीं है? प्रिय चोर जी हम जानते हैं कि चोरों का भी इमान और धर्म होता है वह भी इसे मानते हुए चोरी करते हैं लेकिन आपने तो मोक्षधाम तक को नहीं छोड़ा है। खैर जाने-अनजाने में गलती भला किससे नहीं होती है? इसलिए अगर आप से भी हो गई हो तो कोई बात नहीं बस 70 पौधों की सिंचाई करने वाले डेढ़ सौ फीट पाइप और वॉल्व लौटा दें । इस चिठ्ठी को लेकर चोरों पर क्या असर होता ये तो समय बताएगा पर चोरों के नाम चिठ्ठी इन दिनों बड़ी चर्चा में है ।


By - Mahesh Chandel (Betul,MP)
30-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.