Sagar- आप भी बनना चाहते हैं अग्निवीर? तो ऐसे करें तैयारी; आसानी से मिलेगी नौकरी
Sagar- आप भी बनना चाहते हैं अग्निवीर? तो ऐसे करें तैयारी; आसानी से मिलेगी नौकरी
सागर में इन दिनों युवाओं में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए खासा जोश देखने को मिल रहा है. कड़कड़ाती ठंड में भी युवा फिजिकल की तैयारी में जुटे हुए है. घंटो मेहनत कर पसीना बहा रहे है, दरअसल सागर में इन दिनों न्यूनतम पारा 6 डिग्री पर आ गया है, ऐसे में जहां लोग अपने घरो में दुबके रहते है तो वही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह पांच बजे से युवा सड़को पर दौड़ते मैदान में बीम लगाते नजर आ रहे है, ट्रेनर राहुल पटेल ने बताया की रोजाना सुबह 3 घंटे बच्चे मेहनत कर रहे है, परीक्षा में 1600 मीटर की दौड़, 10 बीम लगानी होगी वही ऊंचाई भी 170 सेंटीमीटर होना चाहिए।
दरअसल अग्निवीर में भर्ती के लिए 6 महीने पहले रिटर्न टेस्ट का परिणाम घोषित किया गया था इसके बाद ग्वालियर में फिजिकल टेस्ट होना था लेकिन किसी कारण से वहां परमिशन नहीं मिली और अब वही भर्ती 5 जनवरी से 13 जनवरी तक सागर के इंदिरा गांधी इंजीनियरंग कॉलेज परिसर में हो रही है, यहां 10 जिलों के करीब 9 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आएंगे।