गोल्डन बुक ऑफ द वर्ल्ड में रिकॉर्ड हुआ दर्ज, स्कूली बच्चों ने किया हनुमान चालीसा का एक साथ पाठ
गोल्डन बुक ऑफ द वर्ल्ड में रिकॉर्ड हुआ दर्ज, स्कूली बच्चों ने किया हनुमान चालीसा का एक साथ पाठ
एमपी के खरगोन में एक अद्वितीय आयोजन हुआ, जहां 20 स्कूलों के 4000 से अधिक बच्चों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। यह आयोजन आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में हुआ और इसमें पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार सहित कई समाजसेवी और शिक्षक भी शामिल हुए।
इस आयोजन की विशेषता यह थी कि बच्चों ने हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान वाद्य यंत्रों का भी उपयोग किया। गोल्डन बुक ऑफ़ द वर्ल्ड की एशिया टीम ने इस आयोजन की रिकार्डिंग की और स्कूल संचालक अशोक दीक्षित को रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र दिया गया। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक अद्वितीय अनुभव था, बल्कि यह समुदाय के लिए भी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था।