ट्रक और कार आये आमने-सामने और हो गई बड़ी अनहोनी फिर एक पहुंचा अस्पताल
ट्रक और कार आये आमने-सामने और हो गई बड़ी अनहोनी फिर एक पहुंचा अस्पताल
एमपी के खरगोन में ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की जान चली गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सेगांव में खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर साईं पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सेगांव पुलिस ने घटना के सिलसिले में ट्रक को जब्त कर लिया है।