स्कूल जा रहे बच्चे को रस्ते से उठाने वाले आरोपियों को पुलिस पकड़ा | sagar tv news |
एमपी के रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बच्चे को एक व्यक्ति उठा ले गया। जानकारी के अनुसार, तीन आरोपियों ने अपनी सेकंड हैंड अल्टो कार की किस्त चुकाने के लिए पैसों का इंतजाम करने की नीयत से बच्चे उठा ले गया। घटना उस समय हुई जब बच्चा स्कूल जा रहा था। उठाने वाले व्यक्ति ने बच्चे के परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।
इस घटना में बच्चे के पिता की हिम्मत और पुलिस की तेज़ कार्रवाई के चलते 10 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया गया। नर्मदापुरम ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में शिवम (पिता लखनलाल साहू), दीपक (पिता फूलसिंह साहू) और शुभम (पिता विष्णुप्रसाद साहू) शामिल हैं।
इन आरोपियों ने अपनी कार की किस्त न चुकाने की समस्या से परेशान होकर बच्चे को उठाने का षड्यंत्र रचा। पुलिस को शक है कि इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है। अपहरण किए गए बच्चे के पिता ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार किया और उसे डरा-धमकाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने गलती से दूसरे बच्चे का अपहरण कर लिया था, लेकिन फिर भी फिरौती वसूलने की योजना बना रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही कठोर सज़ा दिलाई जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में लोगों को स्तब्ध कर दिया है, लेकिन पुलिस और बच्चे के पिता की त्वरित कार्रवाई ने सभी को राहत की सांस दिलाई है।