पुलिस की बड़ी कार्रवाई,2 लाख रुपये का चाइनीज मांझा जप्त,3 आरोपी गिरफ्तार | sagar tv news |
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों से 2 लाख रुपये कीमत का चाइनीज मांझा जप्त किया है और 3 लोगों को चाइनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोहलानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलू मालवी, धर्मेंद्र मालवी और प्रकाश मालवी भारी मात्रा में चाइनीज मांझा विक्रय करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर अपने कब्जे में रखे हुए थे।
पुलिस ने तत्काल छापामार कार्रवाई की और तीनों के कब्जे से 9 बंडल चाइनीज मांझा जप्त किया, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये है। सभी आरोपियों पर बीएनएस धारा 223 के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने चाइनीज मांझा के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए की है।