Sagar- पत्नी की आंखों के सामने छीन लिया सुहाग, आरोपियों से गिड़गिड़ाते हुए मांगती रहीं जान की भीख लेकिन
सागर जिले से एक और मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां जमानत के लिए जमीन की बंदी नहीं देने पर दो भाइयों पर खून सवार हुआ और उन्होंने अपने ही रिश्तेदार पर हमला कर उसे जान से मार दिया, इस दौरान पत्नी आरोपियों से अपने बच्चों की परवरिश की दुहाई देती रही लेकिन उन्होंने एक न सुनी, मृतक की दो बेटियां है जिनकी उम्र 11 साल और 14 साल हैं, मामला भानगढ़ थाना क्षेत्र के ढांड गांव का है.
जानकारी के अनुसार गांव के मौजी लाल और नीलेश अहिरवार का कुछ दिन पहले विवाद हुआ था जिनकी जमानत के लिए वह चार दिन से जमानतदार ढूंढ रहे थे, 2 दिन पहले करतार के पास भी यह लोग आए थे लेकिन करतार ने यह कहते हुए मना कर दिया था की बंदी में दोनों भाइयों का नाम है और उनका भाई जमानत नहीं दे रहा यह दो दिन बाद फिर आए और गाली गलौज करने लगे इसी दौरान विवाद बढ़ गया गाली गलौज देने से मना किया तो मारपीट करने लगे, पत्नी सविता अहिरवार रुकती रही लेकिन दोनों आरोपी नहीं माने और चाकू से हमला कर भाग गए,
परिजन उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही करतार ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भानगढ़ थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।