राजनीतिक बयानबाजी और पुराने वीडियो:कौन किस पर भारी?समर्थकों की पोस्ट वॉर:जय गोविंद बनाम शेर भूपेंद्र
मध्यप्रदेश बीजेपी में चल रहा अंदरूनी झगड़ा अब खुलकर सामने आ गया है। जब से पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोपाल में बीजेपी संगठन और सरकार को आड़े हाथों लिया है, तब से एक-दूसरे पर बयानों के वार और पलटवार हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी अपने-अपने नेता के समर्थन में पॉजिटिव और नेगेटिव पोस्ट का सैलाब आ गया है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी इस कमेंट और पोस्ट वॉर में मुख्यतः पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थक आपस में भिड़ रहे हैं। राजनीति के गड़े मुर्दे भी सालों से बंद ताबूत से बाहर निकाले जा रहे हैं।ऐसे ही कुछ पोस्ट, जो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं, उन पर नजर डालते हैं:
भूपेंद्र सिंह के समर्थकों द्वारा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लेकर सबसे ज्यादा वायरल पोस्ट में उनके कांग्रेस में रहते हुए दिए गए पुराने बयान शामिल हैं।
ये वीडियो तब का है जब गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस में थे, तब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक स्पीच दी थी। यह बयान करीब 10 साल पुराना है, जिसे अब वायरल किया जा रहा है।इसके अलावा, 2020 के उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राहुल सिंह के बयान भी वायरल किए जा रहे हैं।
वहीं, गोविंद सिंह राजपूत के समर्थक भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने ईंट का जवाब पत्थर से दिया। सबसे पहले भूपेंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल किया गया, जिसमें वह मंच से गोविंद सिंह राजपूत की तारीफ करते नजर आ रहे थे।
इसके बाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया का वह बयान वायरल किया गया, जिसमें उन्होंने गोविंद सिंह राजपूत के मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की थी।
कुछ समर्थकों ने भूपेंद्र सिंह से जुड़ी पॉजिटिव रील्स बनाकर वायरल कीं। भूपेंद्र सिंह के छात्र जीवन और बीजेपी के शुरुआती समय की फोटो भी पोस्ट की जाने लगीं।कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर छिड़ी इस जंग में दोनों ही नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ रहे हैं। दोनों नेताओं से जुड़ी कोई भी खबर शेयर होने पर उसमें जय गोविंद या भूपेंद्र भैया जिंदाबाद जैसे कमेंट आम हैं।
कोई गोविंद राजपूत को बॉस कहकर पोस्ट कर रहा है, तो कोई भूपेंद्र सिंह को लेकर कमेंट करता है कि "शेर तो शेर रहेगा।"बहरहाल, सोशल मीडिया पर जारी इस जंग का फिलहाल अंत होता नहीं दिख रहा है। आने वाले दिनों में कौन से पोस्ट वायरल होंगे, यह कहना मुश्किल है।