सागर क्रिकेट की क्रांति, ऑलराउंडर है.. लखनऊ वॉरियर्स ने इतने बेस प्राइस पर खरीदा
वूमेन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सागर की एक बेटी का चयन भी हुआ है. सागर क्रिकेट डिवीजन में सीनियर टीम की कप्तान क्रांति गौड़ को लखनऊ वॉरियर्स ने 10 लाख की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है. क्रांति का पिछले साल मुंबई इंडियंस की टीम में नेट बॉलर के रूप में चयन किया गया था.