Sagar-Abhishek Bhargav अब आकाश राजपूत के साथ दिखे, कहा अपनी सबसे दोस्ती
Sagar-Abhishek Bhargav अब आकाश राजपूत के साथ दिखे, कहा अपनी सबसे दोस्ती
कबीरा खड़ा बाज़ार में मांगे सबकी खैर, ना काहू से दोस्ती न कोउ से बैर, जी हां ये दोहा कम शब्दों में बड़ी गहरी बात कहते हुए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है ,कबीरा खड़ा बाजार में मांगे सबकी खैर अपनी सबसे दोस्ती नहीं किसी से बैर, दरसअल पिछले दिनों सागर में एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के पुत्र के साथ मंच साजा करने और मंच से उनकी तारीफ करने के बाद जब इस बात के राजनैतिक मायने निकालने जाने लगे तब उन्होंने ये पोस्ट किया।
हलाकि इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने मंत्री गोविन्द राजपूत के पुत्र आकाश राजपूत के साथ भी एक कार्यक्रम में शिरकत की इसमें दोनों काफी गर्मजोशी से मिले जिसके बाद इस कार्यक्रम में आकाश और अभिषके दोनों ने एक दूसरे की तारीफ की। बड़े भाई और छोटे भाई के सपने संबंधो को लेकर मंच से लोगो को बताया।
जैसा की आप जानते है आज की सागर की राजनीति में भूपेंद्र सिंह और गोविन्द सिंह के बीच मनमुटाव जोरो पर है ऐसे में गोपाल भार्गव दोनों नेताओ के साथ दिखाई देते है। इसी बीच जब अभिषेक भार्गव का अभिराज के साथ दिखना चर्चा का विषय बना ही था की अपने पिता की तरह अभिषेक आकाश के साथ भी एक कार्यक्रम में दिखाई दिए और इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जाहिर कर दिया की राजनीति में वो आलू की तरह है किसी भी सब्जी में मिला कर खाया जा सकता है।