Sagar-मुख्यमंत्री के आने पर बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए कौन सा रोड बंद रहेगा कौन सा चालु
सागर में बदल दी ट्रैफिक व्यवस्था कौन सा रोड बंद कौन सा चालू रहेगा
Sagar-मुख्यमंत्री के आने पर बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए कौन सा रोड बंद रहेगा कौन सा चालु
सागर में सोमवार को दो मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष आ रहे हैं सागर में करीब 3 घंटे तक उनके कार्यक्रम चलेंगे, जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है, अगर आप ट्रैफिक जाम सहित अन्य परेशानियों से बचना चाहते हैं तो देखिए कल कौन सा रोड बंद रहेगा कौन सा चालू रहेगा
ट्रेफिक पुलिस के अनुसार दोपहर बजे से जब तक सीएम सागर में रहेंगे तब तक के लिए ये ट्रैफिक प्लान है,
जिसमे संजय ड्राइव से कनेरादेव तिराहा सड़क का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा , वीआईपी महोदय के आगमन/ प्रस्थान के दौरान धर्मा श्री बाला जी मंदिर ग्राउण्ड से कनेरादेव राजघाट तिराहा, तिली तिराहा, बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज मार्ग होकर संजय ड्राइव तक का मार्ग आम आवागमन को प्रतिबंधित रहेगा। 3. एलिवेटेड कॉरीडोर से पं. दीनदयाल चौराहा होकर संजय ड्राईव तक मार्ग आम आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा। 4. वीआईपी महोदय के आगमन/ प्रस्थान के दौरान वीआईपी रूट आमजन के लिए कुछ समय के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
नोट:- अतिआवश्यक सेवाओं (फायरब्रिगेड, एम्बूलेंस आदि) में लगे वाहन उक्त मार्गों का उपयोग कर सकेंगे ।
आमजनता के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग 1. धर्माश्री की ओर जाने वाले वाहन चालक मोतीनगर से होकर आवागमन कर सकेगे । 2. जिला अस्पताल / बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज जाने वाले वाहन चालक सिविललाईन से गोपालगंज स्थित लाल स्कूल के सामने वाले मार्ग और लोक प्रिय अस्पताल के पास वाले मार्ग से भी अस्पताल की ओर आवागमन कर सकेंगे । 3. चकराघाट से एलिवेटेड कोरीडोर का उपयोग करने वाले वाहन चालक थाना कोतवाली के सामने से होते हुये तीन बत्ती, नमकमण्डी, परकोटा तिराहा, तीन मढिया, कृष्णगंज तिराहा की ओर आवागमन कर सकेगें। 4. दीन दयाल चौक से एलिवेटेड कोरीडोर की ओर जाने वाले वाहन चालक तीन मढिया, परकोटा, तीन बत्ती होते हुये जा सकते है।
कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगो के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था और मार्ग यातायात व्यवस्था-
1. कार्यक्रम स्थल में आने वाले आगन्तुक मोतीनगर से कनेरादेव होकर महलवार माता मंदिर ग्राउण्ड एवं राजघाट तिराहा से आने वाले आगन्तुक कनेरादेव तिराहा होकर महलवार माता मंदिर ग्राउण्ड में कार एवं बस वाहनों को पार्क कर सकेंगे। शासकीय वाहनो हेतु पार्किंग वृन्दावन बाग मंदिर के ग्राउण्ड में की जावेंगी ।