जनपद पंचायत सीईओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ सागर लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
जनपद पंचायत सीईओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ सागर लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
एमपी के दमोह जिले के पटेरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) भूरसिंह रावत को सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आज सुबह की गई, जिससे पंचायत स्तर पर हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कुटरी के सरपंच रामकुमार मिश्रा ने सागर लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सीईओ भूरसिंह रावत ने ग्राम पंचायत में किए गए निर्माण कार्यों के भुगतान के बदले कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के लिए लोकायुक्त टीम ने योजना बनाई और आज सुबह सीईओ को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
लोकायुक्त टीम द्वारा सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सीईओ से पूछताछ जारी है, और आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि भूरसिंह रावत पटेरा जनपद पंचायत के साथ-साथ हटा जनपद पंचायत का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे। इस घटना के बाद पंचायत स्तर पर अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई है। लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की जानकारी तुरंत लोकायुक्त पुलिस को दें।