प्रॉपर्टी ब्रोकर से 14 लाख 50 हजार रुपये की लूट , CCTV में कैद हुए पांच बद-माश
प्रॉपर्टी ब्रोकर से 14 लाख 50 हजार रुपये की लूट , CCTV में कैद हुए पांच बद-माश
ग्वालियर जिले के डबरा अनुभाग में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर से दिनदहाड़े 14 लाख 50 हजार रुपये की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात डबरा सिटी थाना क्षेत्र के कमल टॉकीज रोड स्थित साईं बाबा मंदिर के पास हुई, जहां नकाबपोश बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर महेश हबलानी को कट्टे की नोक पर धमकाते हुए लूटपाट को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, पांच नकाबपोश बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे और प्रॉपर्टी ब्रोकर महेश हबलानी के ऑफिस में घुस गए। बदमाशों ने अवैध हथियार की नोक पर उन्हें धमकाया और गद्दी से 14 लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
लूटपाट के बाद बदमाशों ने ब्रोकर को बाथरूम में बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद पड़ोसी ने दरवाजा खोलकर महेश को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी धर्मवीर सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। "सिटी थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।" दिनदहाड़े हुई इस लूट से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुटी हुई है। घटना को लेकर पुलिस आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।