Sagar -गोपाल भार्गव ने बच्चों को को दिया नए साल का तोहफा
Sagar -गोपाल भार्गव ने बच्चों को को दिया नए साल का तोहफा
अशिक्षा संसार में सबसे बड़ा अभिशाप है। रेलवे, बस स्टैंड ,बाजार,सरकारी दफ्तरों और आप अपना हस्ताक्षर लिखना नहीं आता अंग्रेजी तो छोड़ो ,हिंदी पढ़ना नहीं आता तो आप हंसी के पात्र बनते हैं। मेरे क्षेत्र की कोई बेटा बेटी हास्य का पात्र ना बने इसलिए मैंने और हमारे शिक्षकों ने सौगंध ली सभी को साक्षर बनाएंगे । यह बात निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक गोपाल भार्गव ने कहीं। उन्होंने कहा कि
प्रदेश सरकार की स्कूल चले हम योजना चलाई । सरकार ने इसका उद्देश्य है कि हमारा राज्य पूर्ण साक्षर हो। केरल राज्य देश में पूर्ण साक्षर हो गया है। बच्चों को पढ़ने के लिए और भी आसपास के गांव बच्चों को गढ़ाकोटा ना जाना पड़े इसके लिए गांवों में हाई स्कूल खुलवाए ।जब मैं पढ़ता था उस समय इतने हाई स्कूल नहीं थे । कहते हुए खुशी है कि अपनी विधानसभा में 99% साक्षरता हो गई है । हम एक परसेंट के लिए भी प्रयास रखें । और क्षेत्र में 55 हाईस्कूल है। उन्होंने कहा कि बच्चों से संवाद करने आया हूं। अभिभावक से कहा कि अपने घर में अच्छा माहौल दे ताकि बच्चे पढ़ सकें। शासकीय स्कूल की छात्राओं को निशुल्क साइकिलों का वितरण मुख्य अतिथि गोपाल भार्गव ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा रूई बाजार में किया।
जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा की 160, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा 109,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडिया अग्रसेन 16,शासकीय साबूलाल कन्या हाई स्कूल 32,शासकीय हाई स्कूल चौरई 17,शासकीय हाई स्कूल उदयपुरा 36, शासकीय हाई स्कूल रोन 20, शासकीय हाई स्कूल रेंगुवा 12 ,एकीकृत कन्या माध्यमिक शाला गढ़ाकोटा 21,कुल गढ़ाकोटा में 423 साइकिलों का वितरण किया गया।