Sagar- दरबार लगाकर पर्चा निकालने की आड़ में बाबा ने ये क्या कर दिया, सुनकर दिमाग हिल जाएगा
सागर में एक महिला ने झाड़ फूंक की आड़ में एक बाबा पर दैहिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। विवाहिता का आरोप है कि 2 साल पहले ओमकार मिश्रा जिन्हें नाथेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता है और बंदरी तहसील के वामन पथरिया में दरबार लगाकर लोगों का पर्चा निकालता है, पितृपक्ष में इसी बाबा से मुलाकात हुई थी। मैं, पति के साथ उससे मिली थी। उसे तभी घर पर भागवत कथा करने के लिए कहा गया था।
बाबा ने इस तरह हम लोगों को भरोसे में लेकर बाधा दूर करने के लिए झाड़ फूंक और अनुष्ठान के लिए एक दिन अपने स्थान पर बुलाया। जहां बाबा ने मेरे आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए। इसके बाद वह फोटो वीडियो मेरे पति और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। लंबे समय से वह मेरा दैहिक शोषण करता आ रहा है। मेरे परिवार को जान का खतरा है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए