Sagar- 231 नन्हे वैज्ञानिकों ने बनाए मॉडल, भोजन की पौष्टिकता बढ़ाने बनाए प्रोजेक्ट्स
सागर के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रं 1 में दो दिवसीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में 47 विद्यालयों के 231 छात्रों ने अपने 52 अनुरक्षक-शिक्षकों के साथ भाग लिया। यह आयोजन केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग के तत्वाधान में आयोजित गया है। इस प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने मॉडल बनाए। प्रोजेक्ट्स में भोजन की पौष्टिकता बढ़ाने के उपाय, स्वच्छता के नए उपकरण, आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन, कचरे के पुन: उपयोग और प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित मॉडल बनाए गए। प्राचार्य मनीष गुप्ता व उप-प्राचार्य सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सभी ने प्रशंसा की। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुय अतिथि दिग्गराज मीना और विशिष्ट अतिथि हीरालाल ने किया है। मुख्य अतिथि ने बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया,
इसमें 6 तरह की थीम भोजन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग,कचरे का प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन पर मॉडल आधारित रहे
बच्चों के मॉडल को जज करने आई यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक भी देखकर हैरत में पड़ गए कि इतने छोटे-छोटे बच्चे भी नवाचार को लेकर इस तरह से सोच सकते हैं