सागर से गुजरने वाली मेमू ट्रेन 2 महीने रद्द रहेगी, हजारों यात्रियों की बड़ी परेशानी, जानिए क्या है वजह
सागर से गुजरने वाली मेमू ट्रेन 2 महीने रद्द रहेगी, हजारों यात्रियों की बड़ी परेशानी, जानिए क्या है वजह
रेलवे ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में भक्तों को पहुंचाने के लिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे की जंक्शन से जाने वाली छह मेमू ट्रेन सहित कुल आठ मेमू ट्रेन को दो माह के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस निर्णय के बाद बीना, सागर, दमोह, कटनी व बीना, गंजबासोदा, विदिशा, भोपाल की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी परेशानी होगी। क्योंकि यह सभी ट्रेन छोटी स्टेशनों पर खड़ी होती है,
जिसके कारण हजारों यात्रियों के लिए 27 दिसंबर से फरवरी अंत तक यात्रा के लिए परेशान होना पड़ेगा। बता दें कि छोटे-छोटे कामों को लेकर या मजदूर वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के लोग इन ट्रेनों से ज्यादा सफर करते हैं जिनकी वजह से उन्हें कम किराया लगता है लेकिन अब मेमू ट्रेन नहीं चलने की वजह से एक बार फिर यात्रा का भार बढ़ जाएगा