Sagar- गोविंद राजपूत की 12 ज्योतिर्लिंग साइकिल यात्रा, भव्य स्वागत के बाद रवाना
Sagar- गोविंद राजपूत की 12 ज्योतिर्लिंग साइकिल यात्रा, भव्य स्वागत के बाद रवाना
27 साल के गोविंद राजपूत पिछले 9 महीने से साईकिल से यात्रा कर रहे है, उन्होंने ढाई साल पहले 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का संकल्प लिया था जिसे पूरा करने वह निकला है, युवक महाराष्ट्र के धुले जिले का रहने वाला है, बुधवार को वह सागर पहुंचा। सागर के बड़े बाजार क्षेत्र में नगरवासियों ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया और उसे पुल माला पहनाई। धनेश्वर मंदिर के धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था की। बुधवार को गोविंद अपनी यात्रा जारी रखने के लिए रवाना हुआ, और नगरवासियों ने उसे शुभकामनाएं दीं।
गोविंद ने बताया कि ढाई साल पहले उनके पिता की किडनी खराब हो गई थी, और मुंबई में डॉक्टरों ने उनका इलाज करने से मना कर दिया था। उस समय उन्होंने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की और प्रण लिया कि यदि उनके पिता ठीक हो जाते हैं, तो वह साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करेंगे। भगवान की कृपा से उनके पिता ठीक हो गए, और आठ महीने पहले उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की थी। अब तक वह 10 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पूरी कर चुके हैं और शेष 2 की यात्रा बाकी है। करीब दस दिनों में यह यात्रा पूरी हो जायेगी