बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, पुलिस ने 1.5 लाख की जब्ती की, चार आरोपियों पर मामला दर्ज
बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, पुलिस ने 1.5 लाख की जब्ती की, चार आरोपियों पर मामला दर्ज
एमपी के दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मगरधा के पास पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 12 पेटी अवैध शराब जब्त की। इस मामले में चार आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। मानव भगवती कल्याण संगठन के सदस्यों को अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी। संगठन ने पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी को इस बारे में अवगत कराया। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पथरिया पुलिस और संगठन ने संयुक्त अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की।
थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि अवैध शराब गढ़ाकोटा से जेरठ की ओर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 600 पाव स्ट्रांग व्हिस्की (कीमत लगभग 60 हजार रुपये) और दो मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 1 लाख रुपये) जब्त की हैं। इस प्रकरण में दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया। इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि चौथा आरोपी मौके से फरार हो गया,
जिसकी तलाश जारी है। मानव भगवती कल्याण संगठन की भूमिका इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण रही। संगठन के सदस्यों ने अवैध शराब के परिवहन की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद यह संयुक्त कार्रवाई सफल हो सकी। पुलिस और संगठन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।