Sagar- नौरादेही में वन विभाग की गाड़ी ने खोया आपा, रेंजर सहित 4 वनकर्मी अस्पताल में भर्ती
Sagar- नौरादेही में वन विभाग की गाड़ी ने खोया आपा, रेंजर सहित 4 वनकर्मी अस्पताल में भर्ती
सागर के रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में वन विभाग की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार रेंजर, डिप्टी रेंजर सहित दो वनरक्षक घायल हुए हैं। रेंजर की हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को रहली अस्पताल में ले जाया गया, प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, टाइगर रिजर्व में बसे ग्राम मुहली से करीब 7 किमी दूर जंगल में घटना हुई है। गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं गाड़ी में सवार रेंजर प्रतीक वावचे , डिप्टी रेंजर फूलसिंह रजक और वनरक्षक हरिशंकर मिश्रा , शिवप्रसाद पटेल घायल हुए हैं। रेंजर प्रतीक वावचे को गंभीर चोट आई है।
डीएफओ समेत अन्य वन अधिकारी अस्पताल पहुंचे घटना की सूचना मिलते ही घायलों को रहली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। घटनाक्रम की सूचना पर डीएफओ समेत अन्य वन अधिकारी अस्पताल पहुंचे। गंभीर घायल रेंजर प्रतीक को सागर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।