Sagar- नई साल पर गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब से भरी कार, आरोपी चकमा देकर भागे
सागर जिले की मंडी बामोरा पुलिस ने नए साल की पहले दिन अवैध शराब से भारी फोर व्हीलर को पकड़ा जिससे 75000 कीमत की 15 पेटी देशी शराब जप्त की गई है वहीं आरोपी अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर भाग गए हैं
जानकारी के अनुसार 1 जनवरी की रात गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि पठारी तरफ से मारूति स्विफ्ट कार में मण्डी बामौरा के दिलीप साहू और अंशुल राय अवैध शराब लेकर आ रहे है, जिन्हे पकडने टीम ने पठारी रोड पर चेकिगं लगाई गई जो कुछ समय बाद एक कार पठारी तरफ से आई जिसे रोका गया जिसमें ड्रायवर सीट में दिलीप साहू और उसकी बगल वाली सीट पर अंशुल राय बैठे थे जिन्हे कार का गेट खोलने को कहा गया जो कार को लेकर खुरई तरफ भाग गये जिनका पीछा किया गया जो रघुवंशी वेयर हाउस के पास खुरई रोड ग्राम गोहर में कार खडी मिली, दिलीप साहू और अंशुल राय अंधेरे एवं कोहरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गये। कार की तलाशी लेने पर कार में 15 पेटी लाल मशाला देशी शराब पकड़ी गई पुलिस ने धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया,