MP बीजेपी जिलाध्यक्षों के लिए नामों का पैनल तैयार अब आएगी, कल आएगी सूची ? | sagar tv news |
मध्यप्रदेश बीजेपी ने जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाते हुए 60 जिलों के लिए पैनल तैयार कर लिया है। यह पैनल गुरुवार देर रात तक चली बैठकों के बाद रायशुमारी में आए नामों की मेरिट लिस्ट के आधार पर बनाया गया। खास बात यह है कि हर जिले के पैनल में एक महिला और एसटी/एससी वर्ग के नेता का नाम शामिल किया गया है, जो पार्टी के समावेशी राजनीति के एजेंडे को और मजबूत करता है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिलाध्यक्षों के चयन में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन का पूरा ख्याल रखा जाए। गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुबह 11 बजे से लेकर रात सवा 10 बजे तक चर्चाओं का दौर चला। फर्स्ट राउंड में 22 जिलों की चर्चा पूरी हुई, जबकि बाकी जिलों की वन-टू-वन बैठक देर रात तक चली।
महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए बीजेपी इस बार दर्जनभर जिलों में महिला जिलाध्यक्ष नियुक्त कर सकती है। जिसमे भोपाल, इंदौर नगर टीकमगढ़ को लेकर चर्चा रही । बड़े शहरों में महिला नेतृत्व को आगे बढ़ाने के संकेत साफ दिख रहे हैं।
तीन-तीन नामों का पैनल दिल्ली भेजा जाएगा, जहां केंद्रीय संगठन की टीम इसे परखेगी। यह जांचा जाएगा कि क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों का सही संतुलन बना है या नहीं। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाओं और एसटी/एससी वर्ग को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला हो। उम्मीद की जा रही है कि 5 जनवरी को जिलाध्यक्षों की अंतिम सूची जारी हो जाएगी।
इस बार जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में कई वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भी जोर आजमाइश कर रहे हैं। सागर से पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक हरवंश राठौर, टीकमगढ़ से राकेश गिरि और निवाड़ी से शिशुपाल यादव प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं। बीजेपी का यह कदम पार्टी में समावेशिता, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक संतुलन की दिशा में एक मजबूत संदेश देता है। अब देखना यह होगा कि कौन-कौन से नए चेहरे जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे और यह बदलाव पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को किस तरह प्रभावित करेगा।