Sagar- मंदिर मामले में बाबू जड़िया को लेकर फैली अफवाह, जानिए क्या हैं सच्चाई
सागर के कोतवाली क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति हैं, मंदिर को क्षतिग्रस्त करने से रोकने के दौरान घायल हुए बाबू जड़िया पूरी तरह स्वस्थ हैं उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है उनके अलावा दो और जो अन्य लोग घायल थे वह भी पूरी तरह से स्वस्थ है, उनके स्वास्थ्य को लेकर शहर में फैलाई जा रही किसी भी तरह की अफवाह पर शहर वासी ध्यान ना दें, ना ही किसी सोशल मीडिया मैसेज पर विश्वास करें, पुलिस के द्वारा भी इस तरह की अफवाह से बचने की सलाह दी जा रही है, साथ ही जिन लोगों के द्वारा इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहे हैं उन पर पुलिस निगरानी कर रही है और सख्त कार्रवाई भी करेगी
दरअसल इस मामले में शनिवार की दोपहर बाबू जड़िया उनके भतीजे अनुज जड़िया और शिवम घायल हो गए थे जिसमें बाबू जड़िया के सर में गंभीर चोट आई थी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है जो स्वास्थ्य हैं लेकिन सोमवार की सुबह किसी ने झूठी खबरें फैला दी कि उनका देहांत हो गया है, इसके बाद एक बार फिर यहां का माहौल गर्म हो गया, सुबह से खुली कुछ फुटपाथ की दुकानों को दोबारा बंद करवा दिया गया, इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने खुद बाबू जड़िया से मिलकर हाल-चाल जाना इसके फोटो वीडियो शेयर कर उनके कुशल मंगल होने की जानकारी साझा की, जड़िया समाज के लोगों ने भी जनता से अपील की है कि कोई इस तरह की अपवाह पर ध्यान ना दें बाबू जड़िया पूरी तरह से स्वस्थ हैं
सागर में शनिवार की दोपहर से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है 10 थानों से अधिक की पुलिस बल यहां की एक-एक गली पर नजर रखे हुए हैं कलेक्टर के द्वारा धारा 163 भी लागू की गई है