Sagar-मंदिर मामले में जमीन को लेकर आखिर निर्णय क्या हुआ है जानिए
सागर में चल रहे विवाद को लेकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में सोमवार शाम शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 700 फीट जमीन मंदिर बनाने के लिए रहेगी, शेष जगह पर जैन मंदिर बनेगा। यानी जैन समुदाय, जड़िया समाज की कुल देवी की मढ़िया के लिए 700 वर्ग फीट जगह छोड़ेगा, दोनों के कागज तैयार होंगे। इस कमेटी में सोनी समाज की तरफ से पवन जड़िया और उमेश सराफ रहेंगे तो जैन समाज की तरफ से पूर्व विधायक सुनील जैन और महेश बिलहरा रहेंगे,
आरआई पटवारी मौके पर जाकर नपती करेंगे, दोनों पक्षों ने इस पर सहमति भी दे दी है। इस दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वही इसके अलावा मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात की गई है। कंट्रोल रूम में इस बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे एडीएम रुपेश उपाध्याय और एएसपी लोकेश सिन्हा भी मौजूद रहे, हालिक इस दौरान हल्की नोंक झोंक भी देखने को मिली थी।