Sagar- पति-पत्नी सोते रह गए, चोर ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ा ले गए
सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र से चोरी का मामला सामने आया है, जहां घरवाले सोते रहे, बदमाश ताला तोड़कर जेवर और नगदी चुरा ले गए, घटना सुरखी थाना क्षेत्र के चतुर्भाटा गांव की है जहां कल्याण सिंह लोधी के घर से नगदी सहित लाखों रुपए की सोने चांदी के जेवर लेकर कर चंपत हो गए हैं चोरी की सूचना मिलने पर सुरखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची थी
बता दें कि कल्याण सिंह लोधी अपने घर में पत्नी के साथ रहते हैं इनका बड़ा बेटा देवरी में और छोटा बेटा गौरझामर में रहता है 6 जनवरी को खाना खाकर दलों में सो गए थे कमरे में ताला लगा था सुबह प्रभात फेरी के बाद जब घर वापस आए और पत्नी ने कमरा खोलने के लिए गए तो उसमें ताला नहीं था, अंदर अलमारी रखी थी लेकिन उसके दरवाजे खुले थे जिसमें से सोने की चूड़ियां झुमकी मंगलसूत्र हर चांदी की पायल है करधनी सहित अन्य जीवन गायब थे इसके साथ में ही 80000 नगद रखी थी वह भी नहीं जिसकी शिकायत थाने में की गई है