सागर-अचानक दौड़ी-दौड़ी कलेक्टर के पास पहुंची छात्राएं फिर वार्डन के बेटे की खोली पोल sagar tv news
सागर जिले के खुरई शहर के एक सरकारी छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने वार्डन के बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर संदीप जी.आर. से शिकायत की है। छात्राओं ने बताया कि वार्डन उनका मानसिक शोषण करती हैं और उनका बेटा भी आए दिन उन्हें गलत तरीके से छूता है। यह शिकायत बुधवार को कलेक्टर के खुरई दौरे के दौरान की गई, जब छात्राएं खुद मौके पर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
छात्राओं ने बताया कि वार्डन का बेटा अक्सर छात्रावास में बिना किसी काम के बैठा रहता है और छात्राओं को परेशान करता है। इसके अलावा, छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि वार्डन उन्हें किसी से मिलने नहीं देतीं और उनके परिजनों से खाने-पीने और रहने के बारे में जानकारी देने से भी मना करती हैं। छात्राओं ने यह भी कहा कि वार्डन से संबंधित कामों की जिम्मेदारी भी उन्हें दी जाती है, जैसे साफ-सफाई और अन्य घरेलू काम।
इस गंभीर शिकायत के बाद कलेक्टर संदीप जी.आर. ने मामले की जांच के आदेश दिए। एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, बीआरसी, जनशिक्षक समेत अन्य अधिकारी छात्रावास पहुंचकर जांच में जुट गए। कलेक्टर ने कहा कि शिकायत की गंभीरता से जांच की जाएगी और मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने छात्रावास का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी स्थिति का आंकलन कर रहे हैं और छात्राओं के आरोपों की सच्चाई की जांच की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार के शोषण और अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।