भोपाल से सागर आ रहे 11 लाख रुपए की सिगरेट भरे ट्रक चोरी होने का मामला आया सामने | sagar tv news |
भोपाल से सागर के लिए सिगरेट से भरे ट्रक की चोरी का मामला सामने आया है। ट्रक में से 17 सिगरेट के कार्टून गायब हो गए थे, जिसकी रिपोर्ट विदिशा के ग्यारसपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस अधीक्षक रोहित कसवानी ने मामले का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया था।
दरअसल पुलिस अधीक्षक रोहित कसवानी ने सिगरेट चोरी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 जनवरी को भोपाल से सागर के लिए सिगरेट से भर कार्टून सहित और भी सामान लेकर एक ट्रक भोपाल से रवाना हुआ था, ट्रक ग्यारसपुर के आगे खदा की घाटी के पास सड़क किनारे पलट गया था ,
जब ट्रांसपोर्ट का मैनेजर मौके पर पहुंचा और ट्रक में से सामान खाली करके दुसरे ट्रक में सामान रख रहे थे तो उस ट्रक में से 17 सिगरेट के कार्टून गायब मिले थे, जिस पर से ट्रांसपोर्टर के मैनेजर मयंक राज जैन ने 11 लाख रुपए की सिगरेट चोरी होने की रिपोर्ट ग्यारसपुर थाने में दर्ज कराई थी ।
ट्रक से सिगरेट चोरी होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने पुलिस टीमों का गठन किया और मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।