एक कार सवार बकरी चोरों ने चरवाहे की बकरी चोरी कर हुए फरार,पुलिस ने दर्ज किया मामला | sagar tv news |
एमपी के ग्वालियर जिले के बेहट थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक कार सवार बकरी चोरों ने चरवाहे की बकरी चोरी कर ली और फरार हो गए।यह घटना चक दंगियापुरा में हुई, जहां चरवाहे मंगल सिंह जाटव की बकरी को एक कार में चोरी करके अज्ञात कार सवार चोर चुराकर ले गए।
चरवाहे की सूचना पर पुलिस ने व्हाइट रंग की कार का पीछा किया, लेकिन पुलिस को पीछे आता देखकर अज्ञात कार सवार चोर गाड़ी को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी की जानकारी निकाली और पाया कि गाड़ी अनिल जादौन नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है,
जो सिंधिया नगर शब्द प्रताप आश्रम का रहने वाला है। पुलिस ने गाड़ी के मालिक सहित अन्य अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तलाश जारी है। यह मामला ग्वालियर जिले में बकरी चोरी के बढ़ते मामलों को दर्शाता है,
जो कि किसानों और चरवाहों के लिए एक बड़ी चुनौती है। पुलिस को इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने के लिए काम करना चाहिए।