पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 22 मोटरसाइकिलें बरामद
एमपी के नरसिंहपुर जिले की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इस मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संदीप भूरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि गिरोह शहर और ग्रामीण इलाकों से बाइक चुराकर उन्हें अन्य जिलों और राज्यों में बेचता था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्टेशन गंज पुलिस और अन्य टीमों ने मिलकर इस गिरोह को पकड़ने की रणनीति बनाई।
पुलिस ने इन चारों आरोपियों को धर दबोचा और चोरी के वाहन बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम: महेश जोगी (दमोह) ,ब्रजेश चौधरी (नरसिंहपुर) ,काशीराम चौधरी (साईंखेड़ा) ,रामसेवक रजक (उदयपुरा) ,गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 22 मोटरसाइकिलों के अलावा एक वाहन की डिक्की से नकदी और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि चोर गिरोह चोरी की गई मोटरसाइकिलों को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचता था।
इस कार्रवाई को सफल बनाने में स्टेशन गंज थाना प्रभारी हिमलेंद्र पटेल, उप निरीक्षक विजय द्विवेदी, आरक्षक आशीष मिश्रा, संजय पांडे, नंदकिशोर कुशवाहा, अंकित विश्वकर्मा, योगेंद्र अहिरवार, हिमांशु वर्मा और अन्य पुलिसकर्मियों ने कड़ी मेहनत की। एसपी ने इस सफलता का श्रेय पुलिस टीम की कुशल रणनीति और सूझबूझ को दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की सतर्कता के कारण गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, और आगे भी जिले में अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।