सागर: न-शे में कार चालक ने कई वाहनों को क्षति-ग्रस्त किया,एक को पहुंचाया अस्पताल
सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर स्थित हीरो शोरूम के सामने रात करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना के बाद सामने आया कि कार चालक नशे की हालत में था और उसने सड़क पर अन्य 3-4 वाहनों को भी टक्कर मारी। गाड़ी अनियंत्रित होकर नाली में गिर गई, जिसके चलते आसपास के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि कार में सवार बाकी तीन लोग मौके से फरार हो गए। घायल का इलाज जारी
घायल मोटरसाइकिल सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार का नंबर MP15-36-C-3633 है। पुलिस कर रही है कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने तुरंत मोती नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर गाड़ी नाली में नहीं फंसती, तो यह लोग और भी लोगों को घायल कर सकते थे।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना स्थानीय निवासियों ने न केवल घायलों को बचाने में मदद की, बल्कि नशे में धुत एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया।
पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।