सिविल लाइन पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार | sagar tv news |
एमपी के विदिशा में सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 28 पेटी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बायपास, कपूर गार्डन के पास एक इको मारुति कार की तलाशी लेने पर अवैध देशी शराब मिली।
कार चालक राजपाल अहिरवार को मौके से गिरफ्तार किया गया है और आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शहबाज खान ने बताया कि अवैध शराब के मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करनी पड़ी, जिससे अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाई जा सके। इस कार्रवाई से अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।