फ्रिज में मिली महिला की लाश,पूर्व किराएदार से कनेक्शन का शक,पुलिस जांच में जुटी | sagar tv news |
एमपी के देवास शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बायपास के निकट वृंदावन धाम कॉलोनी में एक मकान में फ्रिज के अंदर एक महिला डेड बॉडी मिली। यह घटना तब सामने आई जब मकान के आगे के हिस्से में बने कमरे के अंदर से तेज दुर्गंध आने लगी।
दुर्गंध के चलते उसी मकान में रहने वाले किराएदार बलवीर सिंह ने मकान मालिक के साथ ही बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना के बाद बैंक नोट प्रेस थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर फ्रिज में एक महिला की डेड बॉडी मिली।
इसके बाद FSL टीम को इसकी सूचना दी गई और दोपहर में मौके पर पहुंची FSL टीम बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि मकान में पूर्व के किराएदार संजय पाटीदार का आना जाना था। जून माह में वह यह मकान खाली कर चुका है, लेकिन फ्रिज समेत कुछ सामान उसका यहां दो कमरों में मौजूद था।
पुलिस और FSL टीम बारीकी से हर पहलू पर जांच पड़ताल में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि पूर्व किराएदार संजय पाटीदार का इस डेड बॉडी से कनेक्शन हो सकता है। महिला की हत्या कर डेड बॉडी को फ्रिज के अंदर रखा गया।