गजब! चोर का गुमशुदा के नाम से लगाया पोस्टर, इनाम के चक्कर में आरोपी चढ़ा पुलिस के हाथ
जबलपुर की लार्डगंज पुलिस ने एक अनोखे तरीके से एक चोर को गिरफ्तार किया है। आशीष कंप्यूटर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मनीष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मनीष यादव ने अपने साथियों के साथ आशीष कंप्यूटर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मनीष यादव की फोटो के आधार पर पुलिस ने शहर में जगह-जगह गुमशुदा की तलाश के नाम से फ्लेक्स बनवाए और ₹10000 के नाम से पुरस्कृत करने की बात करते हुए जगह-जगह चशपा कर दिया।
पोस्टर में यही भी बताया गया कि उक्त व्यक्ति घर से बिना बताए चला गया है और सूचना देने वाले को ₹10000 का इनाम दिया जाएगा। उसमें मोबाइल नंबर भी डाले गए थे जिसके बाद एक व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई कि गुमशुदा का नाम मनीष यादव है जो कंचनपुर में रहता है।सर गर्मी से तलाश कर मनीष यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मोनू राजपूत एवं सरजू दुबे के साथ मिलकर डेढ़ लाख रुपए की चोरी करना स्वीकार किया है। इसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।