Sagar- मकरोनिया में चला बुल्डोजर, अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई,व्यापारियों का विरोध बेअसर
सागर की मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में रविवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। मकरोनिया चौराहे से बंडा रोड पर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से तोड़ा दिया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध किया। लेकिन प्रशासन की टीम ने उनकी एक नहीं सुनी। दुकानों के बाहर लगे पेवर ब्लॉक तक उखाड़कर हटाए दिए गए। इसके साथ ही सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मकान के हिस्से को भी ढहा दिया।
दरअसल, मकरोनिया चौराहे के आसपास अतिक्रमण और अवैध पार्किंग होने से मार्गों पर जाम की स्थिति बनती है। साथ ही दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन ने बैठक कर यातायात सुचारू बनाने के लिए निर्णय लिया था। जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदार विरोध करने लगे। जिन्हें अफसरों ने समझाइश दी और उन्हें नोटिस की जारी दी। नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से पहले सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए थे। कोई यह नहीं बोल सकता है कि उन्हें सूचना या फिर नोटिस नहीं दिया गया है। यातायात सुचारू रखने के लिए लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।