Sagar-क्रेटा गाड़ी में बाइक को उड़ा दिया,दो परिवारों में त्यौहार पर अनहोनी,ड्राईवर भागा
सागर जिले के जरूआ खेड़ा इलाके में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार दोनों लोग काल के गाल में समा गए, बताया जा रहा है कि यह एक 13वीं कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे मंगलवार सुबह पुलिस ने इनका पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाया है,
जानकारी के अनुसार सागर बीना रोड पर यह दुखद सड़क हादसा हुआ, इसमें नया खेड़ा मुहाल निवासी सत्यनारायण बहरोलिया और अरुण यादव बाइक से पाली गांव में एक तेरहवीं मै शामिल होने गये थे, तेरहवी से लौटते समय पाली तिराहे पर जरूवाखेडा की तरफ आते हुऐ सागर की तरफ से तेज गति से आती हुई क्रेटा कार क्रमांक MP 15 ZH 3159 के ड्राइवर ने पीछे से बाइक मै टक्कर मार दी,
जिससे दोनों बाईक सवार युवको की घटनास्थल पर ही मजान चली गई, वही कार ड्राइवर मौके पर कार छोड़कर भाग गया, क्रेटा गाड़ी में कितने लोग थे वह पता नहीं लग सका है वही दोनों युवक सड़क पर पड़े रहे लेकिन 108 गाडी व एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची न ही सूचना देने के बाद जरूवाखेड़ा के निजी वाहन मलिक सागर ले जाने के लिए तैयार हुए, तब तक हादसे के शिकार लोगों ने दम तोड़ दिया हादसे की जानकारी लगते ही जरूवाखेड़ा पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए अपने परिचित के वाहन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था