सागर के चकरा घाट पर मकर संक्रांति से पहले उमड़ी भीड़,झील का सौंदर्यीकरण बना आकर्षण का केंद्र
सागर के प्रसिद्ध चकरा घाट पर मकर संक्रांति के मौके से एक दिन पहले ही भारी भीड़ देखने को मिली। लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण और शुद्धिकरण कार्य पूरा होने के बाद से यहां आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 92 करोड़ की लागत से इस झील को शुद्ध और आकर्षक बनाने के लिए घाटों का निर्माण, मंदिरों की सजावट, और बैठने के लिए उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं।
घूमने और पिकनिक मनाने के लिए झील का चारों ओर फैला क्षेत्र लोगों के लिए खास आकर्षण बन गया है। सुंदर घाटों के साथ बनाए गए सेल्फी प्वाइंट युवाओं और परिवारों के बीच चर्चा का विषय हैं। झील के किनारे की खूबसूरती, शांत वातावरण और धार्मिक आस्था के कारण हर उम्र के लोग यहां पहुंच रहे हैं।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर घाट पर पूजा-अर्चना और स्नान करने के लिए भी लोगों की भीड़ बढ़ने की संभावना है। साथ ही, रात के समय झील के किनारे की रोशनी और मंदिरों की सजावट इसे और अधिक आकर्षक बना रही है ।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि झील के सौंदर्यीकरण के बाद से पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। लोगों के बैठने और घूमने के लिए बनाए गए नए स्पॉट्स ने चकरा घाट को सागर का नया केंद्र बना दिया है।