सागर के चकराघाट पर 3 साल बाद मकर संक्रांति पर लगा मेला,लोगों की आस्था उमड़ी भीड़,संस्कृति का अनूठा संगम
सागर में मकर संक्रांति के अवसर पर चकराघाट मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला तीन साल बाद लगा, जिसमें नए इंतजाम लोगों के आकर्षक का केंद्र रहे। मकर संक्रांति के मौके पर जैसा अनुमान लगाया गया था कि इस बार चकरा घाट मेले में लोगों की काफी भीड़भाड़ उमड़ेगी, वैसे ही दोपहर से देर शाम तक लोगों की काफी भीड़भाड़ देखी गई। जो यहां पर आते सेल्फी खींचते और नए इंतजामों का आनंद लेते हुए दिखे। एलिवेटेड कॉरिडोर, चकरा घाट जो लोगों को बहुत पसंद आया।
इस मेले में लोगों ने आस्था और सुंदरता का अनुभव किया, जिसके लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। चकराघाट मेले की एलिवेटेड कॉरिडोर, चकरा घाट, फर्श विट्ठल घाट, भट्टू घाट, गणेश घाट, किला घाट पर लोगों की आस्था उमड़ी, जो यहां पर आकर भगवान के दर्शन करते और पूजन करते हैं। साथ ही झील में सैर सपाटा करने के लिए 30 से ज्यादा नाव लोगों के आकर्षक का केंद्र रहे, जो यहां पर आकर झील की सैर करते और अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं। इस बार नवग्रह मंडपम आकर्षण का केंद्र रहा, जो पहली बार लोगों को प्राचीन मंदिरों के साथ नमक ग्रह देवताओं के दर्शन और पूजन का लाभ दिलाया। बच्चों के मनोरंजन के लिए भी विशेष खेल खिलौने की दुकान और लोगों के घरों को सजाने की दुकान महिला सिगार की दुकानें लोगों के आकर्षक का केंद्र रहे, जो यहां पर आकर अपने बच्चों के साथ समय बिताते और उनके लिए खिलौने और अन्य सामग्री खरीदते हैं।