Sagar- घर में सो रहे थे लोग, अचानक आई तेज आवाज, आंख खुली तो अस्पताल में मिले
सागर के शहर के मोतीनगर - धर्मश्री रोड पर बीएस जैन बगीचा के सामने बुधवार रात एक तेज रफ्तार एसयूवी क्रमांक यूपी 93 एजे 9571 दो घरों में जा घुसी। अनियंत्रित एसयूवी की टक्कर इतनी तेज थी कि वह एक घर की दीवार तोड़ते हुए दूसरे घर में जा घुसी। अचानक हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया। टक्कर से घरों में मौजूद चार लोग घायल हो गए। वहां खड़ी 3 बाइक और गृहस्थी का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही इन परिवारों मे चीख पुकार मच गई तो बड़ी संख्या में राहगीर एकत्र हो गए।
हादसा होते ही ड्राइवर भाग निकला। लोगों ने पीड़ितों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर एसयूवी को बाहर निकालवाया और घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। घायलों में घनश्याम सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिंह राजपूत, नंदराम सिंह राजपूत शामिल हैं पुलिस ने बताया कि देवेंद्र सिंह राजपूत एवं रिंकू विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 281,125ए, 324 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है। एसयूवी जब्त कर ली गई है।