सैफ अली खान के घर आधी रात हमला, चाकू से हुए गंभीर घायल,खतरे से बाहर
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे उनके मुंबई के खार स्थित घर पर चाकू से हमला हुआ। इस घटना में सैफ के गले, पीठ, हाथ और सिर पर चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल सैफ को रात 3 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। अस्पताल प्रबंधन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सैफ पर छह बार चाकू से वार किया गया, जिसमें से दो घाव गहरे हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है, जो बेहद खतरनाक मानी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, हमलावर चोरी की नीयत से घर में दाखिल हुआ था। सैफ की टीम ने इस घटना को लेकर आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि उनके घर पर चोरी की कोशिश की गई थी। इस हमले में सैफ के घर की हाउसकीपर अरियामा फिलिप, उर्फ़ लीमा भी घायल हुई हैं। घटना उस समय घटी जब हमलावर सैफ-करीना के बच्चों, तैमूर और जहांगीर, के कमरे तक पहुंच गया। कमरे में हाउसकीपर अरियामा मौजूद थीं।
जब हमलावर ने अरियामा को पकड़ लिया, तो उनकी चीखने की आवाज सुनकर सैफ तुरंत बच्चों के कमरे में पहुंचे। सैफ को देखकर हमलावर ने उन पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हुए, वहीं अरियामा भी हमलावर के वार से जख्मी हो गईं। अरियामा का इलाज भी लीलावती अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावर का इरादा केवल चोरी का था या इसके पीछे कोई और साजिश थी, इसका अभी पता लगाया जा रहा है। सैफ और उनके परिवार के साथ-साथ उनके फैंस के लिए यह घटना बेहद चौंकाने वाली और दुखद है।
इस हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया है। सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर अब कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है और हमलावर की तलाश जारी है। इस घटना ने बॉलीवुड जगत को भी सकते में डाल दिया है।