Sagar-बाइक से खेत जा रहे डॉक्टर को ट्रक ने उड़ाया,पुलिस पहुंची मौके पर | sagar tv news |
सागर जिले के गढ़ाकोटा नगर में एक दुखद घटना हो गई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही डॉक्टर की जान चली गई, जानकारी के अनुसार मृतक निसार अहमद गढ़ाकोटा के बजरंग बाण के निवासी थे और प्राइवेट प्रैक्टिस करते थे,
निसार अहमद रोजाना की तरह अपने घर से खेत जाने के लिए निकले थे, सागर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे पेट्रोल बाइक में भरवा कर जैसे ही वह सड़क पर पहुंचे तो ट्रक ने कुचल दिया, यह ट्रक सागर तरफ से दमोह की तरफ जा रहा था घटना होते ही ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया वहीं भीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई,
निसार अहमद का बेटा गढ़ाकोटा मुस्लिम कमेटी का अध्यक्ष है और बेली गांव का सरपंच है, हादसा होते ही गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे और स्टाफ भी मौके पर पहुंचा वहीं दुखद हादसे की सूचना मिलते ही भाजपा नेता दीपू भार्गव भी गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे, गढ़ाकोटा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है और मामले को जांच में लिया जा रहा है