सागर-दमोह रोड पर घेराबंदी कर पुलिस ने बोलेरो से पकड़ी 13 पेटी शराब ,3 आरोपी गिरफ्तार | sagar tv news
सागर की सानौधा थाना पुलिस ने सागर-दमोह मार्ग पर कार्रवाई कर बोलेरो वाहन से 13 पेटी शराब पकड़ी है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, रविवार को भगवती मानव कल्याण संगठन के मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोलेरो कार क्रमांक MP 15 CA 0972 से 3 लोग सागर तरफ से अवैध शराब लेकर आ रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने पांडव ढाबा ग्राम रगौली के पास सागर-दमोह रोड पर घेराबंदी कर बोलेरो को पकड़ लिया। गाड़ी में बैठे तीन लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम दीपेश पिता विनय चौबे (32) निवासी खेराना, हेमराज पिता रामाप्रसाद पटेल (57) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बीना और सोनू पिता नवलकिशोर पटेल (48) निवासी रविशंकर वार्ड, सागर होना बताया।
गाड़ी की तलाशी लेने पर 13 पेटी देशी लाल मसाला शराब बरामद हुई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है। शराब कहां से लाकर कहां ले जाई जा रही थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।