बेटी कविता यादव ने एमपी पीएससी 2022 में मध्य प्रदेश की टॉप 10 में नवमी रैंक हासिल की
एमपी के टीकमगढ़ जिले की बेटी कविता यादव ने एमपी पीएससी 2022 में नवमी रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर का एग्जाम पास किया है। कविता यादव टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ विकासखंड के ग्राम देवी नगर की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने परिवार का सपना साकार किया है। कविता यादव एक सामान्य परिवार की छात्रा रही हैं और उनके पिता शिक्षक हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बल्देवगढ़ विकासखंड में की और इसके बाद की पढ़ाई टीकमगढ़ में की।
उन्होंने एमपी पीएससी परीक्षा के लिए किसी प्रकार की कोई कोचिंग नहीं ली और घर पर रहकर तैयारी की। कविता यादव ने पहली बार 2022 में एमपीपीएससी की परीक्षा दी थी और उन्होंने एमपीपीएससी में नवमी रैंक पर आ कर मध्य प्रदेश की टॉप 10 की सूची में अपनी जगह बनाई है। कविता यादव पांच भाई-बहन हैं और पढ़ाई के लिए उनके माता-पिता एवं भाइयों ने उनका पूरा सहयोग किया। कविता यादव की डिप्टी कलेक्टर में चयन होने पर बल्देवगढ़ विकासखंड सहित उनके देवी नगर गांव में खुशी का माहौल है और लोग उनको बधाई देने उनके घर आ रहे हैं। कविता ने टीकमगढ़ जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है।