मुर्गी को लेकर कहासुनी भाई ने बहन के साथ कर दी बड़ी अनहोनी,पुलिस जुटी जांच में | sagar tv news |
एमपी के बालाघाट जिले के चांगोटोला थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक मामूली विवाद ने ऐसा रौद्र रूप ले लिया कि भाई ने अपनी ही बहन की मर्डर कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। घटना के मुताबिक, मोहगांव में रहने वाली फुलवन बाई उइके पर उसके चचेरे भाई दिलीप पंन्द्रे ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसका मर्डर कर दी।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद की शुरुआत घर के आंगन में घूम रही एक मुर्गी को लेकर हुई। यह मामूली झगड़ा धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि दिलीप ने गुस्से में आकर अपनी चचेरी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल फुलवन बाई को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। चांगोटोला थाना पुलिस ने बताया कि एसटीएफ और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। प्राथमिक जांच के आधार पर यह पता चला है कि आरोपी भाई शराब के नशे में था। नशे की हालत में उसका गुस्सा और नियंत्रण खो बैठना इस हत्याकांड की बड़ी वजह बन गया।
गांववालों ने बताया कि दिलीप आए दिन शराब के नशे में विवाद करता था। घटना को अंजाम देने के बाद दिलीप पंन्द्रे मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी विवाद की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें ताकि इस तरह की घटनाओं को समय रहते रोका जा सके।