सागर में पहली बार तिरंगा फहराएंगे मंत्री प्रहलाद पटेल, गोविंद राजपूत को नरसिंहपुर की जिम्मेदारी
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों के नाम आवंटित कर दिए गए हैं, सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाले कार्यक्रम के लिए सूची जारी कर दी गई है जिसके तहत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में झंडा वंदन करेंगे तो राजधानी भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल झंडा फहराएंगे, इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर में तो दूसरे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला रीवा में झंडा वंदन करेंगे इसी तरह सागर जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल ध्वजारोहण करेंगे, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर जिले में झंडा फहराएंगे,
सागर की पीटीसी ग्राउंड पर जिला मुख्यालय का प्रमुख समारोह आयोजित किया जाता है जिला प्रशासन के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है, वही 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर सागर में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने तिरंगा फहराया था।